झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

15 करोड़ की मार्फीन के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से क्रूड माल ले जाकर यूपी में तैयार किया जाता था फाइन मार्फीन - Marfin Smuggler Gang Barabanki

यह गैंग काफी अर्से से सक्रिय था जो झारखंड से क्रूडमाल लाकर उसे रिफाइन कर फाइन मार्फीन तैयार करता था. गैंग के सदस्य बाराबंकी और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी यूपी, दिल्ली और हरियाणा में इसकी सप्लाई किया करते थे. पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वे झारखंड से क्रूड माल लाकर उसे रिफाइन कर फाइन मार्फीन बनाते हैं.

Marfin Smuggler Gang Barabanki
आठ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 8:20 PM IST

बाराबंकी:उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने मार्फीन तस्कर गिरोह के 08 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से पांच किलो डेढ़ सौ ग्राम मार्फीन बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ बताई जा रही है.

ये गैंग पिछले काफी अर्से से सक्रिय था जो झारखंड से क्रूड माल लाकर उसे रिफाइन कर फाइन मार्फीन तैयार करता था. गैंग के सदस्य बाराबंकी और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी यूपी, दिल्ली और हरियाणा में इसकी सप्लाई किया करते थे.

देखें पूरी खबर
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ अभियानबताते चलें कि बाराबंकी जिला अफीम और मार्फीन की तस्करी का हब माना जाता है. कई दशकों से यहां ये धंधा फल-फूल रहा है. इसके चलते तमाम युवक और युवतियां नशे के लती हो चुके हैं. नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस विभाग ने कई बार अभियान चलाकर यहां से तस्करी खत्म करने का प्रयास किया लेकिन गहरी जड़ें जमा चुके धंधेबाजों के चलते यहां तस्करी रुकने का नाम नही ले रही. हालांकि प्रशासन यहां लगातार अभियान चलाकर तस्करों को पकड़ने और जेल भेजने के दावे करता रहा है, इसके बावजूद तस्करों पर लगाम नही लग पा रही है.

यह भीं पढ़ें :एक अप्रैल से चलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, रेलवे ने दी मिली हरी झंडी

विदेशों तक फैला है नेटवर्क

तस्करी का नेटवर्क विदेशों तक फैला है. यहां तक कहा जाता है कि जेलों में बंद तस्कर जेल से भी इस धंधे को ऑपरेट करते हैं. यहां के जैदपुर थाने की पहचान तस्करी के प्रमुख क्षेत्र के रूप में होती है.

15 करोड़ की मार्फीन समेत 08 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है. अभियान के क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जैदपुर थाने की पुलिस ने 08 अभियुक्तों को जैदपुर थाने के चंदौली माइनर पुलिया और ग्राम चंदौली से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 5 किलो 150 ग्राम मार्फीन और एक सियाज कार बरामद हुई.

कई प्रदेशों तक होती है मार्फीन की सप्लाई
पकड़े गया एक अभियुक्त चंदौली के सैयदराजा थाने के बरोहनी का निवासी अभिषेक सिंह बताया जाता है. उसने पूछताछ में बताया कि वो अपने दो साथियों के साथ मार्फीन लेने आया था. बताया कि वो, खालिद उर्फ मंत्री और दूसरे लोगों से माल खरीदते हैं. अभिषेक के बताने के आधार पर खालिद उर्फ मंत्री के चंदौली गांव स्थित घर पर दबिश दी गई तो वो अपने 04 साथियों के साथ मार्फीन सप्लाई करता हुआ पाया गया.

यह भीं पढ़ें :अंतिम चरण में है बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिकारपेटिंग का काम, विमान परिचालन के समय-सारणी में बदलाव


झारखंड से लाया जाता है क्रूड माल
पूछताछ में खालिद ने बताया कि वे झारखंड से क्रूड माल लाकर उसे रिफाइन कर फाइन मार्फीन बनाते हैं. मार्फीन की छोटी-छोटी पुड़िया बनवाकर नवयुवक और युवतियों के साथ-साथ काॅलेजों के छात्रों को सप्लाई करते हैं. इसके अलावा कैरियर के माध्यम से बड़ी मात्रा में हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी अपना माल सप्लाई करते हैं.

पुलिस की रडार पर अभी कई तस्कर
खालिद उर्फ मंत्री बहुत ही शातिर तस्कर है. इसके इस धंधे में इसके परिवार के लोग और रिश्तेदार भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस इस गैंग से जुड़े दूसरे और सदस्यों की पड़ताल में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details