झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन, 344 मामले का हुआ निष्पादन - भूमि विवाद समाधान दिवस न्यूज

रांची में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि कई मामलों में आगे की कार्रवाई की गई.

Land Dispute Resolution Day organized in Ranchi
जिला समाहरणालय

By

Published : Oct 3, 2020, 9:26 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला के सभी अंचलों में शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. भूमि विवाद समाधान दिवस में आये कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि कई मामलों में आगे की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़े-PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग

भूमि विवाद समाधान दिवस में ज्यादातर मामले जबरन दखल का प्रयास, जमीन मापी संबंधी विवाद, आपसी बंटवारा विवाद, दोहरी जमाबंदी से जुड़े थे. इसके तहत जिले के सभी अंचलों में कुल 575 मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 344 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि बचे मामलों पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

भूमि विवाद समाधान दिवस में अंचलवार आए मामले और निष्पादित मामले

जगह कुल मामले निष्पादन अग्रेतर कार्रवाई के लिए मामले
चान्हो 38 09 29
अंचल 33 32 01
मांडर 29 12 17
नगड़ी 36 16 20
तमाड़ 07 04 03
हेहल 89 84 05
सोनाहातू 13 07 06
सिल्ली 05 02 03
राहे 67 62 05
खलारी 29 03 26
बुंडू 17 04 13
बुढ़मू 20 03 17
ईटकी 11 03 08
रातू 18 01 17
बड़गाई 08 06 02
कांके 15 0 15
लापुंग 03 03 0
अनगड़ा 41 35 06
नामकुम 36 19 17
अरगोड़ा 32 28 04
बेड़ो 11 0 11
ओरमांझी 17 11 06

ABOUT THE AUTHOR

...view details