झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार महासमर 2020 : RJD प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट लेकर लालू के पास पहुंचे 'हनुमान' - lalu yadav on candidate list

बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी गई है. पिछले साल की तरह इस साल भी लालू यादव जेल से ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट करेंगे.

bhola-yadav-reach-ranchi
लालू यादव

By

Published : Sep 30, 2020, 7:01 AM IST

रांची:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पास प्रत्याशियों की लिस्ट पहुंच चुकी है. राजद प्रथम चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची बहुत जल्द जारी कर सकता है. लालू यादव लगातार दूसरी बार जेल से ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट करेंगे.

प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल

राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक ये लिस्ट राजद सुप्रीमो के पास भेजी गई है. उनके हस्ताक्षर करने के बाद प्रत्याशियों को पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. पार्टी के प्रतिनिधि और लालू यादव के 'हनुमान' कहे जाने वाले भोला यादव मंगलवार को ही रांची चले गए हैं.

चुनाव चिन्ह आवंटन प्रपत्र पर हस्ताक्षर

30 सितंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सभी राजद प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे. इस दौरान उनके हस्ताक्षरों को जेलर सत्यापित करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल 150 से ज्यादा सीटों पर अकेले अपने उम्मीदवार खड़े कर सकता है. यह लगातार दूसरा मौका है जब राजद सुप्रीमो जेल से ही पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेंगे. पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी लालू यादव जेल में थे और उस समय भी पार्टी के प्रत्याशियों को उन्होंने जेल से ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया था.

प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दो दिनों में राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगा. पहले फेज के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी. इससे पहले तेजस्वी यादव के रांची जाने की चर्चा थी, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details