रांची: प्रदेश में बीजेपी के 65 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद से पार्टी के युवा मोर्चा की भूमिका स्पष्ट करने के मकसद से बुधवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक दृष्टि से बने राज्य के सभी 513 मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए. राजधानी के धुर्वा इलाके में आयोजित इस बैठक में राज्य में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.
आकांक्षा पेटी की गई इकट्ठा
बैठक के पहले राज्यभर से आये पार्टी नेताओं से उनके मंडल की आकांक्षा पेटी जमा की गई. दरअसल उन पेटियों में समाज के हर वर्ग से उनकी राय ली गयी, उन सभी सुझावों को पार्टी अपने स्तर से देखकर उन्हें राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार होनेवाले इलेक्शन मैनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची: छठ घाट में एक चिंगारी से लग रही पानी में आग, दहशत में इलाके के लोग
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल के पदाधिकारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनों से विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से युवा मोर्चा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. उनमें नव मतदाता सम्मेलन और आकांक्षा पेटी कार्यक्रम शामिल है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में राज्य भर से 513 मंडल के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुसार युवा मोर्चा कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 65 प्लस सीटों पर जीत का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए अब युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएगा.