झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाकपा माओवादियों का भारत बंद, प्रशासन अलर्ट - भारत बंद का ऐलान

भाकपा माओवादियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के गया में मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों के विरोध में बंद बुलाया गया है.

Bharat Bandh of CPI Moists
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 26, 2021, 10:51 AM IST

रांचीःनक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. भाकपा माओवादियों ने बिहार के गया में अपने चार नक्सलियों की मौत के विरोध में बंद बुलाया है. इसके पहले नक्सलियों ने इस बाबत पोस्टरबाजी भी की थी. वहीं, भारत बंद के आह्वान के बाद जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें-खूंटी में नक्सली पोस्टर से दहशत, 26 अप्रैल को बुलाया भारत बंद

नक्सलियों ने बंद के समर्थन में पोस्टरबाजी की थी. जिसमें नक्सलियों ने यह बताया था कि बिहार के गया में चार नक्सलियों की मौत के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. खूंटी के मुरहू के एक छड़ दुकान के बाहर नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा था कि बिहार के गया जिले में PLGA के चार कमांडरों की जहर खिलाकर हत्या की गई और पुलिस ने मुठभेड़ का रंग देकर प्रचार किया. इसके खिलाफ उन्होंने आज भारत बंद सफल बनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details