झारखंड

jharkhand

किसने दी हेमंत सरकार को 100 तोपों की सलामी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर क्यों ली जा रही है चुटकी ?

By

Published : Nov 16, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम (Jharkhans Foundation day Program) में कुछ ऐसी बातें कह दी जिसपर लोग चुटकी ले रहे हैं. मंत्रीजी के नाम सरकार को तोपों की सलामी भी दे दी गई है.

Satyanand Bhokta
Satyanand Bhokta

रांची:झारखंड की हेमंत सरकार को 100 तोपों की सलामी दी गई है. यह जुबानी सलामी है. इसे भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने दी है. उन्होंने हेमंत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के स्पीच के एक हिस्से को ट्वीटर पर साझा किया है और उसपर चुटकी ली है.

भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही (Bhanu Pratap Shahi) ने सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) का वीडियो साझा करते हुए लिखा 'एक और झारखंड के काबिल मंत्री...धरती अंबा....बिरसा मुंडा जी का जन्म 15 नवंबर 1975 में हुआ था.' इस वाक्य के साथ उन्होंने ठहाका लगाने वाले इमोजी की तस्वीर भी साझा की है. अब सवाल है कि ऐसी क्या बात हो गई कि भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार को 100 तोपों की जुबानी सलामी ठोक दी.

भानु प्रताप शाही का ट्वीट

दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है. 15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रोजेक्ट भवन में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामित थे. क्योंकि राजकीय समारोह था, इसलिए सभी अतिथि अपनी अपनी भावनाएं प्रेषित कर रहे थे. इसी बीच राजद (RJD) कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) का नाम पुकारा गया. उन्होंने लिखित भाषण पढ़ना शुरू किया. फिर भी कुछ गलत तथ्य बोल गये. इस दौरान सभागार में बैठे लोगों ने चुटकी भी ली. लेकिन भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता के गलत तथ्यों को पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. अब मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कथन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने धरती आबा की जगह धरती अंबा और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर 1875 की बजाए 15 नवंबर 1975 कह दिया था.

सत्यानंद भोक्ता, मंत्री झारखंड सरकार

ये भी पढ़ें:Lord Birsa Munda Birth Anniversary: सीएम हेमंत सोरेन ने धरती आबा के जिला को दी 111 करोड़ की सौगात

इस मसले पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता से फोन पर प्रतिक्रिया मांगी. इसपर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि लिखा हुआ भाषण पढ़ा था. इसमें गलती की कोई गुंजाइश ही नहीं है. उनको बताया गया कि वीडियो क्लिप भी जारी किया गया है. इसमें साफ सुना जा सकता है कि आपने धरती आबा की जगह अंबा और जयंती वर्ष को गलत पढ़ा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष का काम ही होता है राजनीति करना. बहरहाल, मंत्री सत्यानंद भोक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details