झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाई-बहनों का पवित्र त्योहार भैया दूज आज, बहनों ने की भाई की लंबी उम्र की कामना - रांची में मनाया गया भैया दूज

आज भाई-बहन का त्योहार भ्रातृ द्वितीया मनाया जा रहा है. इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है.

Bhaiya Dooj celebrated in Ranchi
भैया दूज

By

Published : Nov 16, 2020, 1:22 PM IST

रांची: हजारों वर्षों से चले आ रहे भ्रातृ द्वितीया आज मनाया जा रहा है. यह पर्व बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए मनाती हैं. इस पर्व में बहनें अपने भाई का हस्त पूजन करती हैं. हस्त पूजन के दौरान वे मंत्र पढ़ती हैं.

देखिए पूरी खबर

पूजा के दौरान बहन भाई को सिंदूर-पीठार लगाकर उसका तिलक करती हैं, उसके बाद वह आंगन में एक विशेष प्रकार की आकृति बनाकर जिसे अरिपन कहा जाता है, उस पर भाई को बैठाया जाता है. भाई के हाथ में पान, सुपारी, कोहरे का फूल, द्रव्य एवं अन्य सामग्री रखा जाता है. इसके बाद मंत्र उच्चारण करती हुई बहन बोलती है 'गंगा अपने भाई यमुना का पूजन करती हैं हम उसी तरह अपने भाई का पूजन करते हैं, जिस तरह से गंगा और यमुना का धारा बहे उसी तरह से मेरे भाई की आयु बढ़े'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details