रांची: शहर में पूजा पंडालों की भीड़ के बीच पॉकेटमार सक्रिय हैं. जो पलक झपकते ही मोबाइल और पर्स उड़ा रहे हैं. शहर के मेन रोड, दुर्गाबाटी, बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख पूजा पंडालों में पॉकेटमार मौका मिलते ही सेंध लगा रहे हैं. अब तक शहर के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी-मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
गिरोह में नाबालिग बच्चे और महिलाएं शामिल
शहर के पंडालों के आसपास और भीड़-भाड़ में पॉकेटमारी के लिए सक्रिय गिरोह में अधिकांश नाबालिग बच्चे और महिलाएं हैं. जिनपर लोग शक भी नहीं करते, बच्चों और महिलाओं से चोरी करवाने वाला गिरोह सक्रिय है. कोतवाली और लोअर बाजार थाने में मोबाइल उड़ाने वाले नाबालिग को हिरासत में भी लिया है. हालांकि उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
धुर्वा में घर में चोरी
रांची के धुर्वा डीटी-2448 निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पूरा परिवार शनिवार को पूजा पंडाल घूमने गया था. इस दौरान घर में ताला बंद था, ताला बंद रहने के दौरान चोर उनके घर की शीट काटकर घुसे और नकद और गहने उड़ा लिया. इसे लेकर सुरेंद्र प्रसाद ने धुर्वा पुलिस को सूचना दी है.