रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर डिवीजन आरपीएफ एथलेटिक मीट का आयोजन चक्रधपुर रेलमंडल में 1 जून से 3 जून 2022 तक किया गया. इसमें आरपीएफ के खड़गपुर मंडल, चक्रधपुर रेलमंडल, रांची रेलमंडल और आद्रा रेलमंडल की पुरुष और महिला टीम ने हिस्सा लिया.
दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर डिविजन आरपीएफ एथलीट मीट में रांची रेलमंडल का बेहतर प्रदर्शन, 27 मेडल के साथ जीता उपविजेता का खिताब - झारखंड न्यूज
दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर डिविजन आरपीएफ एथलीट मीट में रांची रेलमंडल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. रांची रेलमंडल के पुरुष और महिला वर्ग की टीम ने 27 मेडल जीता है.
इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरपीएफ रांची रेलमंडल की टीम ने 27 मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आरपीएफ रांची रेलमंडल के पुरुष वर्ग में सुनील कुमार यादव ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, ओम प्रकाश ने शॉट पुट में स्वर्ण पदक, मधु उरांव ने 20 किलोमीटर पैदल चल में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके अतरिक्त एसके यादव ने हाई जंप और रजत कुमार ने शॉट पुट में रजत पदक प्राप्त किया. सुभम कुमार ने 400 मीटर, संतोष कुमार ने 800 मीटर, 20 किलोमीटर पैदल चाल में एसके जायसवाल, 100 मीटर और शॉर्ट पुट के साथ रिले रेस में सूरज राजवंशी, एसके जायसवाल, सुनील कुमार यादव और रजत कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है.
आरपीएफ रांची रेलमंडल के महिला वर्ग में एसपी किरो ने शॉट पुट, आरती बारला ने जेवलिन और 10 किलोमीटर पैदल चाल, शिखा धाकड़ ने हाई जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. रिंकी बकोड़े ने शॉट पुट, मीनू महतो ने हाई जंप और 200 मीटर में रजत पदक हासिल किया हैं. आरती बारला ने शॉट पुट, एसपी किरो ने जेवलिन, मीतू महतो ने 10 किलोमीटर पैदल चाल, शिखा धाकड़ ने लॉग जंप और 5 किलोमीटर दौड़, रिले रेस में एसपी किरो, शिखा धाकड़, मीनू महतो और रिंकी बकोड़े ने कांस्य पदक हासिल किया है. विजेता खिलाड़ियों को रांची रेलमंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने बधाई दी है.