रांची: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में चल मुख्यमंत्री किचन लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाने का एक बड़ा माध्यम बना हुआ है. यहां से हर दिन लगभग 5000 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. खाने की होम डिलीवरी भी मुफ्त में की जा रही है. बस जरूरत है कि इसकी जानकारी सभी तक पहुंचे, ताकि कोई भी भूखा न सो पाए. कैसा चल रहा है मुख्यमंत्री किचन इसका जायजा लिया ईटीवी भारत की टीम ने.
सीएम किचन की व्यवस्था
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से पूरा देश संकट में है. झारखंड में भी कुल 13 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, एक की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में लोगों को घर में रहना ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है. इस विकट परिस्थिति में झारखंड के गरीब, असहाय, मजदूर लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम किचन की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: दिल्ली क्राइम ब्रांच की सूचना पर धनबाद पुलिस रेस, इन 14 लोगों की है तलाश
बैठाकर भी खाना खिलाने की भी बेहतर व्यवस्था
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया है. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. महामारी के समय किसी भी व्यक्ति की मृत्यु भूख से न हो इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए राउंड टेबल इंडिया और रांची जिला प्रशासन रांची और आसपास क्षेत्र के 5 हजार गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का पैकेट सीएम किचन की ओर से हर दिन उपलब्ध करवाया जा रहा है. राउंड टेबल इंडिया की ओर से लोगों को यहां पर बैठाकर भी खाना खिलाने की भी बेहतर व्यवस्था की गई है.
फूड पैकेट की निशुल्क, होम डिलीवरी की शुरुआत