झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के धुर्वा में साइबर अपराधी का था हब, बेड़ो पुलिस ने बिहार से दो को किया गिरफ्तार

बेड़ो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों अपराधी बिहार के अररिया से गिरफ्तार हुए थे. जानकारी मिली कि दोनों रांची के धुर्वा इलाके में किराए के मकान में रहकर अपराधों को अंजाम देते थे.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2019, 4:38 PM IST

रांची/बेड़ो: शहर के बेड़ो थाना पुलिस ने दो साईबर अपराधी विनोद राठौर और इंद्रदेव राम को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी डीएसपी कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय कुमार ने जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर बेड़ो थाना कांड संख्या 17/19 में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध पुलिस ने छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी में 30 वर्षीय विनोद राठौर उर्फ जय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. ये साइबर अपराधी बिहार का रहने वाला है. इसका वर्तामान पता धुर्वा आदर्शनगर सेक्टर-3, रांची में राजेश कुमार के मकान में किरायेदार के रुप में रह रहा था.

ये भी पढ़ें-चतराः फंदे से लटकी मिली युवती की लाश, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पुलिस ने 24 वर्ष के इंद्रदेव राम को साकिल राजोखर, थाना अररिया आरएस, जिला अररिया बिहार से गिफतार कर लिया. उनके पास एक बाइक, दो पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड, पांच चैक, पांच सीम कार्ड, गाड़ी का दो नंबर प्लेट और अन्य सामान बरामद किया गया है.

दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया है. इन दोनों के विरूद्ध मांडर थाना कांड सं0 38/19, दि0 08.05.19, धारा- 406/409/420/120(बी) भा0 द0 वि0 का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तारी दल में बेड़ो डीएसपी संजय कुमार, बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, आरक्षी अवर निरीक्षक आकाश दीप और शस्त्र बल मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details