रांची: कोरोना संकट को लेकर प्रशासन के निर्देशानुसार जिला के बेड़ो महादानी मंदिर स्थित दुर्गाबाड़ी में माता की प्रतिमा को विसर्जन किया गया. बंगाली समुदाय के लोगों ने दुर्गाबाड़ी में मां के प्रतिमा के सामने सिंदूर खेला का आयोजन किया. जिसमें बंगाली समुदाय की महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा को विदाई दी और मां दुर्गा को अगले साल नई खुशियों के साथ आने का न्योता दिया.
सिंदूर खेला के दौरान बंगाली समुदाय की सभी महिलाओं ने एक दूसरे के चेहरे और मांग पर सिंदूर लगाकर और गले मिलकर दुर्गा पूजा की बधाई दी. सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा गया. वहीं, सभी महिलाओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी.