झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद भी अपने मजदूरों को वापस लेने से बंगाल सरकार का इनकार, वापस भेजा

झारखंड सरकार की ओर से सिल्ली के मूरी स्थित उर्सलाइन स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं, बच्चों समेत कुल 126 लोग पिछले 14 दिनों से रुके हुए थे. समय पूरा हो जाने के बाद सभी 126 लोगों को बस के माध्यम से झारखंड और बंगाल के बार्डर तक लाया गया, ताकि बंगाल सरकार सभी मजदूरों को बॉर्डर से रिसीव करे. लेकिन बंगाल प्रशासन ने मजदूरों को वापस लेने से इनकार कर दिया.

Lockdown in Jharkhand, Ranchi Muri Quarantine Center, Bengal workers trapped in Jharkhand, झारखंड में लॉकडाउन, रांची मूरी क्वॉरेंटाइन सेंटर,  झारखंड में फंसे बंगाल के मजदूर
फंसे मजदूर

By

Published : May 8, 2020, 3:10 PM IST

बुंडू, रांची: लॉकडाउन के बीच कई मजदूर यहां-वहां फंसे हुए हैं. झारखंड सरकार की ओर से सिल्ली के मूरी स्थित उर्सलाइन स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं, बच्चों समेत कुल 126 लोग पिछले 14 दिनों से रुके हुए थे.

देखें पूरी खबर

बंगाल प्रशासन ने मजदूरों को वापस लेने से किया इनकार

वहीं, समय पूरा हो जाने के बाद सभी 126 लोगों को बस के माध्यम से झारखंड और बंगाल के बार्डर तक लाया गया, ताकि बंगाल सरकार सभी मजदूरों को बॉर्डर से रिसीव करे. लेकिन बंगाल प्रशासन ने मजदूरों को वापस लेने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-वेल्लोर से मरीज और मरीज के परिजनों को लेकर विशेष ट्रेन पहुंची हटिया, लोगों में दिखी खुशी

वापस मूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया

ऐसे में 14 दिन क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद भी बंगाल के मजदूर अपने घर नहीं जा सके. सभी लोगों को फिर से वापस मूरी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया. बॉर्डर पर एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों को सेनेटाइज भी कराया गया. मजदूरों को लाने ले जाने वाले बस को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details