झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में बेल्जियम की महिला बनी उचक्कों का निशाना, पर्स उड़ाए - पर्स की चोरी

रांची में भारत घूमने आई बेल्जियम की क्रिस्टल नाम की महिला का पर्स बदमाशों ने उड़ाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगरेज गली मेहंदी लगवाने गई हुई थी महिला. क्रिस्टल ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी. पुलिस कर रही छानबीन.

थाने में FIR कराती महिला

By

Published : Aug 11, 2019, 6:18 AM IST

रांची: कोतवाली इलाके में अपराधियों ने बेल्जियम की रहने वाली एक महिला का पर्स उड़ा लिया. बेल्जियम निवासी क्रिस्टल चपेट जब रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची तो वहां मालूम हुआ कुछ और महिलाओं के पर्स भी चोरी हुए हैं.

मेहंदी लगवाने के दौरान वारदात
कोतवाली थाने पहुंची बेल्जियम की रहने वाली क्रिस्टल ने बताया कि वह शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगरेज गली मेहंदी लगवाने के लिए गई हुई थी. मेहंदी लगाने के क्रम में ही किसी ने पर्स से पैसा और एटीएम कार्ड निकाल लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन वहां कुछ पता नहीं चला.

बेल्जियम से भारत आई हैं
क्रिस्टल ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ बेल्जियम से भारत आई हैं. भारत में सबसे पहले वह भोपाल गईं. फिर दिल्ली बनारस होते हुए वह रांची पहुंची हैं. 14 अगस्त को तीनों महिलाओं को वापस बेल्जियम लौटना है. क्रिस्टल ने कोतवाली थानादारे को बताया कि पैसे चोरी होने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एटीएम कार्ड की वजह से उन लोगों को परेशानी होगी.

एक और युवती पहुंची चोरी की शिकायत लेकर
रांची के रंगरेज गली में शनिवार को एक दूसरी युवती का भी पर्स चोरी किया गया था. जैसलमेर बेल्जियम की रहने वाली क्रिस्टल थाने पहुंची थी. वह युवती भी पहुंची और उसने भी बताया कि उसका भी पर्स चोरी हो गया है.

ये भी पढ़ें-एसपी ने लगाया जनता दरबार, कहा- पुलिस से डरे नहीं, पुलिस का सहयोग करें

एक गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस अपर बाजार स्थित रंगरेज गली गई. वहां कई लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी बीच देर रात कोतवाली पुलिस ने उत्कल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उत्कल रामगढ़ का रहने वाला है. शनिवार की रात वह ज्यादा नशे में था. स्थानीय लोगों ने उसे चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़े जाने के दौरान वह बार-बार बोल रहा था कि उसी ने बेल्जियम की महिला का पर्स चोरी किया है. उत्कल ने पुलिस को बताया है कि बेल्जियम की रहने वाली महिला का पर्स उसकी पत्नी के पास है. जिसके बाद पुलिस देर रात तक पर्स की बरामदगी को लेकर छापेमारी करती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details