झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

राजधानी रांची में पुलिसकर्मी और अधिकारी होली खेल रहे थे. जश्न के दौरान खूब फगुआ गाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी उनके डंक का शिकार बने.

bees attacked policemen when they are playing Holi in Ranchi
bees attacked policemen when they are playing Holi in Ranchi

By

Published : Mar 19, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 5:43 PM IST

रांची:राजधानी रांची में पुलिस कर्मियों के होली खेलने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब रांची आईजी के आवास में होली खेल रहे तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले की वजह से पुलिसकर्मी भागते नजर आए, इस दौरान कई पुलिस अफसरों और कर्मियों को मधुमक्खियों ने अपने डंक का शिकार बना लिया.

क्या है मामला:होली के अवसर पर राजधानी रांची में पुलिसकर्मियों की होली बहुत शानदार होती है, लेकिन इस बार मधुमक्खियों ने जश्न में खलल डाल दिया. दरअसल रांची के सीनियर एसपी, सिटी एसपी सहित कई थाना प्रभारी और दर्जनों पुलिसकर्मी होली मनाने के लिए रांची आईजी पंकज कंबोज के आवास पहुंचे थे. आईजी आवास पर जोरदार तरीके से फगुआ गाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:लातेहार की आठ नाबालिग लड़कियां ट्रैफिकिंग कर लाई गई थी रांची, त्रिपुरा भेजने से पहले कराईं गईं मुक्त


दर्जन भर पुलिसकर्मी हुए शिकार:मधुमक्खियों के हमला करते ही पुलिसकर्मियों के बीच भगदड़ मच गई. जिसे जहां बचने की जगह मिली वह वहां भाग गया. आईजी और एसएसपी के बॉडीगार्ड सहित सभी पुलिस अधिकारियों को वहां से निकाल कर घरों के अंदर पहुंचाया. वहीं, होली खेल रहे कई पुलिसकर्मी पुलिस की बस में बैठकर मधुमक्खियों से बचे. मधुमक्खियों के हमले में दर्जन भर पुलिसकर्मियों उनके डंक का शिकार हुए. आईजी कार्यालय के पास सभी का प्राथमिक इलाज किया.

Last Updated : Mar 19, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details