रांची: रेल मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में है कि जोनल और मंडल स्तर पर 'बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट' का गठन किया जाए. इसी के अंतर्गत रांची रेल मंडल पर 'बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट' का गठन किया गया है और यूनिट की पहली बैठक झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ हुई. इस दौरान कई सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई.
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक
वर्तमान परिस्थिति में माल ढुलाई कि क्षमता में वृद्धि करना, पारंपरिक लदान के अलावा अन्य भावी लदान कों अधिक से अधिक आकृष्ट करने के लिए प्रयास करने का कार्य यूनिट की ओर से किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत 8 जुलाई 2020 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित के नेतृत्व में यूनिट के समन्वयक, सदस्यों की झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीताराम रुंगटा सभा गृह में बैठक संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें-दुल्हन ने दिखाया दम, दूल्हे ने मांगा दहेज तो शादी से किया इनकार, गांव के दूसरे लड़के ने थामा हाथ
'हर संभव सहायता दी जाएगी'
इस बैठक में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमियों की ओर से प्रस्तुत किए गए सुझाव और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. रांची रेल मंडल पर गठित यूनिट के सदस्यों की ओर से सभी उद्यमियों को यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. रेलवे की तरफ से उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी.