झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BAU वेटनरी संकाय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की तारीख की घोषणा, JCECE करेगी काउंसेलिंग और कॉलेज का आवंटन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय वेटनरी संकाय के अधीन फिशरीज साइंस और डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में चयनित छात्रों का नामांकन होगा. इसके लिए जेसीईसीई आज सफल अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग और कॉलेज का आवंटन करने जा रहा है.

bau veterinary faculty announces date of enrollment in graduate courses
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 5, 2021, 10:03 AM IST

रांची: जेसीईसीई (JCECE) बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में सत्र 2020-21 के स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग और कॉलेज का आवंटन करने जा रहा है. इसके अधीन एग्रीकल्चर संकाय अधीन चार एग्रीकल्चर कॉलेजों, वेटनरी संकाय के अधीन वेटनरी, फिशरीज साइंस और डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेजों और फॉरेस्ट्री संकाय के फॉरेस्ट्री कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रमों में चयनित छात्रों का नामांकन होगा.


नामांकन के लिए तारीख की घोषणा
छात्रों की सुविधा को देखते हुए वेटनरी संकाय ने वेटनरी, फिशरीज साइंस और डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेजों में नामांकन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. डीन वेटनरी डॉ. सुशील प्रसाद ने बताया कि कांके स्थित विवि परिसर के वेटनरी संकाय के सभागार में 08 फरवरी को रांची वेटनरी कॉलेज, कांके कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस और गुमला का नामांकन लिया जाएगा. इन दोनों कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र–छात्राएं को सुबह 10 बजे वेटनरी सभागार में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. वेटनरी कॉलेज का नामांकन शुल्क 7 हजार रुपये और फिशरीज साइंस कॉलेज का नामांकन शुल्क 11 हजार रुपये होगा. नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

डीन वेटनरी ने बताया कि डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज में नामांकन 09 फरवरी को होगा. शोर्टलिस्ट छात्र–छात्राओं को हंसडीहा स्थित कॉलेज परिसर में सुबह 10 बजे उपस्थिति दर्ज करानी होगी. डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज का नामांकन शुल्क 11 हजार रुपये होगा. नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

ये भी पढ़े-कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करेगी राजद, 6 फरवरी को चक्काजाम का आह्वान

नामांकन के लिए क्या-क्या है जरूरी
नामांकन के लिए शोर्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को मैट्रिक की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, आईएससी का एडमिट कार्ड, मार्कशीट और सर्टिफिकेट, स्कूल या कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, सिविल असिस्टेंट सर्जन से निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट का मूल प्रमाण-पत्र और सभी प्रमाण पत्रों का एक सेट फोटो कॉपी और 5 पासपोर्ट साइज फोटो का लाना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details