रांची:कहा जाता है कि अगर आप में जज्बा और जुनून है तो कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा ही कर दिखाया केरल के रहने वाले बशीर ने. पंजाब में शिक्षक की नौकरी कर रहे बशीर (Bashir) देश की शिक्षा व्यवस्था और किसानों की खराब हालत को सुधारने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. देश भ्रमण के लिए बशीर ने साइकल को माध्यम बनाया है, क्योंकि उनका मानना है कि साइकिल से ही हम किसी चीज को बेहतर तरीके से देख सकते हैं.
इसे भी पढे़ं: हैदराबाद के अब्दुल की कार देख हर कोई हो जाता हैरान, दोस्ती का संदेश लेकर कर रहे हैं देश भ्रमण
बशीर ने बताया कि साइकिल को सवारी बनाने का मुख्य कारण यह भी है कि लोगों को इंधन वाली वाहनों का प्रयोग कम करने का संदेश दिया जा सके, ताकि पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सके. बशीर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि वह साल के ग्यारह महीने अपनी नौकरी करते हैं और एक महीने देश यात्रा पर निकल जाते हैं, ताकि वर्तमान में किसानों की हालत को जान सकें, साथ ही साथ देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को भी जानकारी भी मिल सके.
बशीर गरीब बच्चों को देते हैं शिक्षा