रांचीः शादी-विवाह का लगन शुरू होने से पूर्व ही राजधानी रांची के तमाम बैंक्वेट हॉल की बुकिंग लगभग फुल हो गई है. लेकिन इन दिनों जिस तरह से कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है. इससे बैंक्वेट हॉल संचालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि कहीं इस बार भी उनका व्यवसाय कोरोना की भेंट ना चढ़ जाए.
इसे भी पढ़ें- शादी विवाह समारोह पर कोरोना ने कसा शिकंजा, व्यवसायी झेल रहे हैं आर्थिक नुकसान
भारतीय संस्कृति में विवाह एक सामाजिक रस्म होता है. जैसे ही वर और कन्या पक्ष के बीच विवाह तय होता है. लोग इसकी तैयारी में जुट जाते हैं. जिनके पास वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए जगह होती है वो उस स्थान का उपयोग कर वैवाहिक कार्यक्रम कर पाते हैं. लेकिन जिनके पास इस कार्य के लिए जगह पर्याप्त नहीं होती है, वो बैंक्वेट हॉल पर निर्भर होते हैं. कोरोना को लेकर जारी सरकारी निर्देश की वजह से पिछले दो वैवाहिक सीजन में सर्वाधिक लोग विवाह नहीं कर पाए थे. वो इस बार बैंक्वेट हॉल का बुकिंग करना शुरू कर दिए हैं.
इस वजह से नवंबर-दिसंबर के शुभ मुहूर्त पर बैंक्वेट हॉल की बुकिंग फुल हो गई है. लेकिन एक बार फिर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर बैंक्वेट हॉल संचालक और विवाह कराने वाले लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है.