नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बैठक करने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर सवाल उठा रही है. हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि बच्चों के भविष्य का सवाल है. जो भी त्रुटि होगी हम उसको दूर करेंगे. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आशा वर्करों के मानदेय को दो हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना के 80 लाख से ज्यादा जांच RAT से हुए, अब क्यों उठ रहे रिपोर्ट पर सवाल, यहां जानिए
बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने मांग की है कि कोविड-19 की जांच में टीबी की जांच को भी शामिल किया जाए. जो भी योजनाएं हो उसमें 90% पैसे केंद्र सरकार लगाए. 10% पैसा राज्य सरकार लगाएगी. 90:10 का रेशियो होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक महीने का वैक्सीन झारखंड में बची है. इसकी जानकारी हमने केंद्रीय मंत्री को दी है. 1 करोड़ 40 लाख पहला डोज कोरोना टीका हमलोग लगा चुके हैं. 52 लाख दूसरा डोज लोग लगा चुके हैं. झारखंड में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष मदद मांगी है. स्वास्थ्य के मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से कई मुद्दे पर की चर्चा