झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक, बंधु तिर्की हुए शामिल - बैंकर्स की बैठक

बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक में विधायक बंधु तिर्की हुए शामिल. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. वहीं कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

Bankers meeting, bandhu Tirkey, Mandar assembly, बैंकर्स की बैठक, बंधु तिर्की, मांडर विधानसभा
बैंकर्स की बैठक

By

Published : Jan 18, 2020, 9:33 PM IST

बेड़ो,रांची: बेड़ो, मांडर विधानसभा क्षेत्र के बैंकर्स समिति की बैठक विधायक बंधु तिर्की की उपस्थिति में मनरेगा भवन में की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सोनी ने की. बैठक में बंधु तिर्की ने बैंक प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक से लोन, बैंक परेशानी, उनका हल के साथ बेरोजगार युवक-युवतियों, गरीब और छोटे किसानों के लिए नई लाभकारी योजना तलाशने का निर्देश दिया.

लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के निर्देश
वहीं, बंधु तिर्की ने जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा को लापुंग और नरकोपी में नए ब्रांच खोलने के विकल्प तलाशने का भी निर्देश दिया. बैठक में लापुंग प्रखंड के बैंक प्रतिनिधि के नहीं आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को रांची कोर्ट से समन जारी, 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

'आम जनता के साथ भी करें बैठक'
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बैंक लोगों को सेवा देने का काम करती है, बैंक एक परिवार के रूप में है, जिसकी जिम्मेवारी महत्वपूर्ण है. अग्रणीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बैंककर्मियों को बैंक में लगे सीसीटीवी के फोटो चेक करते रहने, लोन चेक करते रहने, सुरक्षा गार्ड का विजिट पर हस्ताक्षर कराने और महीने में एक बार आमजनों के साथ बैठक कर बैंक की योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details