झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बनाएगा पद्मश्री सिमोन उरांव का घर, राशि का हुआ आवंटन - पद्मश्री सिमोन उरांव की स्थिति

यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के झारखंड इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड प्रभारी राम बलिराम के नेतृत्व में बेड़ो स्थित पद्मश्री सिमोन उरांव के जामटोली रोड बेड़ो स्थित आवास का दौरा किया. दौरे के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिमोन उरांव के लिए घर बनाने का बीड़ा उठाया है.

Bank Officers Association will build Padmashri Simone Oraons house in ranchi
बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बनाएगा पद्मश्री का घर

By

Published : Jun 29, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 9:54 PM IST

रांची, बेड़ो: यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के झारखंड इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने पद्मश्री सिमोन उरांव के बेड़ो स्थित आवास का दौरा किया. एसोसिएशन के सदस्यों ने पद्मश्री सिमोन उरांव से मिलकर उनके लिए दो कमरे, हॉल, किचन और बाथरूम सहित पक्का मकान बनाने की स्वीकृति दी है.

देखें पूरी खबर

मकान 900 स्क्वायर फीट एरिया में बनायी जायेगी. मकान के लिए राशि का भी आवंटन कर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल ने स्थल निरीक्षण कर मकान के नक्शे पर भी विचार विमर्श किया गया. मकान निर्माण कार्य का शिलान्याश जल्द किया जाएगा. राम बलीराम ने बताया कि पद्मश्री सिमोन उरांव ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं. यह कच्चे मकान में रहते जहां पानी टपकता है, उससे बचने के लिए प्लास्टिक डाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें-देश के कोने-कोने में पहुंचती है नेतरहाट की नाशपाती, मिठास के कायल हैं लोग

उन्होंने कहा कि सीमोन उरांव के लिए कच्चा मकान के जगह पक्का मकान बनाने का कार्य संगठन का अब तक का सबसे महत्वकांक्षी और सबसे बड़ा कार्य है. हम लोगों के लिए पद्मश्री सिमोन उरांव को पक्का मकान बना कर देना ही परम सौभाग्य की बात है. मौके पर झारखंड प्रदेश सचिव अमरजीत सिसोदिया, नीतिरेन टोपनो, आनंद कुमार, अनुराग तिर्की और आशीष भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 29, 2020, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details