रांची: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को एसीबी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, मामले की सुनवाई एसीबी के विशेष जज (प्रभारी) दिवाकर पांडेय की अदालत में हुई. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दिया.
हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे बंधु
जमानत के लिए बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में दलीलें दी गई तो वहीं एसीबी ने भी अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया. कानून के जानकारों के अनुसार पूर्व मंत्री बंधु तिर्की हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे बंधु तिर्की को एसीबी ने राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था.