झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को ACB कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज - बंधु तिर्की को एसीबी कोर्ट से लगा झटका

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. एसीबी कोर्ट ने बंधु तिर्की की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

बंधु तिर्की (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 23, 2019, 4:56 PM IST

रांची: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को एसीबी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, मामले की सुनवाई एसीबी के विशेष जज (प्रभारी) दिवाकर पांडेय की अदालत में हुई. कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दिया.

देखें पूरी खबर

हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे बंधु
जमानत के लिए बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में दलीलें दी गई तो वहीं एसीबी ने भी अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका को खारिज कर दिया. कानून के जानकारों के अनुसार पूर्व मंत्री बंधु तिर्की हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट पहुंचे बंधु तिर्की को एसीबी ने राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था.

.ये भी पढ़ें-गोड्डा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भरी हुंकार, कहा- गुंडागर्दी करने वालों की जगह होटवार जेल

घोटाले का है आरोप
फिलहाल बंधु तिर्की को एसीबी ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पिछले कई दिनों से वे रिमांड पर हैं. बंधु तिर्की के खेल मंत्री रहते रांची में खेल गांव का निर्माण शुरू हुआ था. बंधु तिर्की पर आरोप है कि आयोजन के दौरान उनके स्तर से 28.34 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी जांच एसीबी कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details