रांचीः लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालकों के सामने आई भुखमरी की समस्या के निदान के लिए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को गुरुवार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने ऑटो चालकों की समस्या के समाधान के त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
ऑटो चालकों के सामने आई भुखमरी की समस्या, मामले में बंधु तिर्की ने CM को लिखा पत्र - Bandhu Tirkey wrote a letter to CM
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र के मध्यम से उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन हो गई है. ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए.
विधायक बंधु तिर्की
ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः तेलंगाना से लौटे प्रवासी मजदूर, कहा- रोजगार मिलेगा तो बाहर नहीं जाएंगे
विधायक बंधु तिर्की ने इस ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों की रोजी रोटी का साधन बंद हो गया है. उनके सामने भुखमरी उत्पन्न हो गई है. ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए.