झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बंधु तिर्की पर पार्टी विरोधी कार्य करने का गंभीर आरोप, मांगा गया जवाब

हटिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी शोभा यादव ने मांडर विधायक बंधु तिर्की पर प्रार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. इसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में विलय के लिए अपना रास्ता साफ कर रहे हैं.

Bandhu Tirkey severely accused
बंधु तिर्की पर आरोप

By

Published : Jan 19, 2020, 1:20 PM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा के मांडर विधायक बंधु तिर्की पर पार्टी की हटिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शोभा यादव ने पार्टी विरोधी कार्य करने का गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. इसके बाद बंधु तिर्की से अपना पक्ष रखने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है और पार्टी प्रधान महासचिव अभय सिंह ने लेटर जारी कर कहा है कि अगर वह लिखित रूप से स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं. तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-चलंत LED वाहन से लोगों को किया गया जागरूक, सड़क दुर्घटना से बचने के बताए गए उपाए

पार्टी की हटिया विधानसभा सीट की प्रत्याशी शोभा यादव ने बंधु तिर्की का कांग्रेस के हटिया प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए तस्वीर भी जारी की है. जिसमें बंधु तिर्की अजयनाथ शाहदेव के प्रचार अभियान में शामिल दिख रहे हैं. शोभा यादव ने लिखा है कि उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर साजिश करके आदिवासी समाज में भ्रम पैदा कर दिया गया. जिस कारण उन्हें वोट नहीं मिल पाया. 10 दिसंबर को बनहोरा में अपने आवास पर पार्टी के महासचिव बंधु तिर्की ने करीब 200 कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों को बुलाकर निर्देश दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव को वोट करना है. साथ ही उन्होंने बंधु तिर्की पर हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का कार्य नहीं करते हुए इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें-65वां नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप, झारखंड के 24 खिलाड़ियों ने लिया है हिस्सा

बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नए कार्यसमिति का गठन किया है. जिसमें बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को केंद्रीय कार्यसमिति में अहम जगह नहीं दी गई है. क्योंकि पार्टी के बीजेपी में विलय की भी चर्चा जोरों पर है. ऐसे में बंधु तिर्की को कारण बताओ नोटिस जारी करने से यह साफ हो गया है कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी में विलय के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details