झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM से मिले ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, रिम्स के नियुक्ति में आरक्षण अनियमितता का उठाया मुद्दा - ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन

बंधु तिर्की के नेतृत्व में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रिम्स में नियुक्ति का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अपने स्तर पर पूरे मामले के तथ्यों की जांच करने को कहा है.

bandhu Tirkey meets CM Hemant Soren in ranchi
सीएम से मिले बंधु तिर्की

By

Published : Feb 6, 2020, 8:11 PM IST

रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रिम्स में नर्स, ओटी असिस्टेंट और वार्ड अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर बहाली में आरक्षण प्रक्रिया और नियुक्ति नियमावली का पालन नहीं करने की शिकायत की है.

मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में नर्स, लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, वार्ड अटेंडेंट और अन्य पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को दिया है.

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अपने स्तर पर पूरे मामले के तथ्यों की जांच करने को कहा है. इसके साथ ही इस मामले की समीक्षा के लिए 10 फरवरी को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और रिम्स के निदेशक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रिम्स की बहाली प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.

बता दें कि ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि रिम्स में होने वाली नियुक्तियों में अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों को कम करके प्रकाशित किया जा रहा है. शिकायत की गई कि ग्रेड ए नर्स के 362 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन में अनुसूचित जनजाति के लिए पद आरक्षित नहीं किया गया और वार्ड अटेंडेंट के 119 पदों में सिर्फ 16 पद ही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें-परिणय सूत्र में बंधेंगे लिव इन में रह रहे हैं 137 जोड़े, 9 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन

यह भी शिकायत की गई कि ओटी असिस्टेंट के लिए अनुसूचित जनजाति के 10 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन अनुभव को आधार बनाकर एक ही अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से इन सभी नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details