रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रिम्स में नर्स, ओटी असिस्टेंट और वार्ड अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर बहाली में आरक्षण प्रक्रिया और नियुक्ति नियमावली का पालन नहीं करने की शिकायत की है.
मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स में नर्स, लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, वार्ड अटेंडेंट और अन्य पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को दिया है.
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अपने स्तर पर पूरे मामले के तथ्यों की जांच करने को कहा है. इसके साथ ही इस मामले की समीक्षा के लिए 10 फरवरी को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और रिम्स के निदेशक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में रिम्स की बहाली प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.