रांची:पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की पिता की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट की नौकरी भी छोड़ दी है. मांडर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शिल्पा नेहा तिर्की नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. बंधु तिर्की ने बुधवार को खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि अभी तक कांग्रेस की ओर से उनकी पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नाम की घोषणा नहीं की गई है, परंतु उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी को ही कांग्रेस का टिकट मिलेगा. हालांकि बुधवार शाम को शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी हो गई.
ये भी पढ़ें-मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान
बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.