झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव: विस्तारा की प्लेन से रांची पहुंचे Mr. Ballot Box, 18 जुलाई को होना है मतदान

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां की जा रही है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली से रांची मतपेटी और बैलेट बॉक्स के अलावा अन्य जरूरी सामग्री भेजी है.

By

Published : Jul 13, 2022, 9:32 PM IST

Ballot box brought to Ranchi from Vistara flight
Ballot box brought to Ranchi from Vistara flight

रांची: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिले सामग्रियों को लेकर विस्तारा की UK-753 फ्लाइट से पदाधिकारी बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली से रांची के लिए विस्तारा UK-753 में बैलेट बॉक्स के लिए खास तौर पर Mr Ballot Box के नाम से सीट की बुकिंग कराई गई थी. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है.


राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कॉउट डाउन शुरू हो गया है. 18 जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री झारखंड को उपलब्ध करा दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग से सामान प्राप्त करने के बाद बुधवार शाम स्थानीय चुनाव आयोग के पदाधिकारी रांची पहुंचे. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ये सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

  1. लकड़ी के बॉक्स कवर के साथ स्टील बैलेट बॉक्स
  2. मतपेटी और बक्से की चाबियां
  3. मतपत्र
  4. राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्यों की प्रमाणित सूची
  5. पीठासीन अधिकारी के लिए रबर स्टाम्प
  6. निर्देशों पर पोस्टर
  7. पेन का उपयोग कैसे करें पर पोस्टर
  8. वोट अंकित करने के लिए वायलेट स्याही वाला पेन
  9. बैज

जानिए कौन हैं Mr.Ballot Box:राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिले सामग्रियों को लेकर विस्तारा UK-753 से बुधवार शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के देवदास दत्ता, अवर सचिव, झारखंड विधानसभा के रामनिवास दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, राष्ट्रपति चुनाव और संदीप कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट और अन्य सभी निर्वाचन सामग्रियों को झारखंड विधानसभा स्थित स्ट्रांग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है.

निर्वाचन सामग्रियों को लाए जाने के लिए विमान में विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसके तहत राज्य के प्राधिकृत पदाधिकारियों के साथ-साथ बैलेट बॉक्स के लिए विमान में Mr Ballot Box के नाम से विशेष रूप से सीट की बुकिंग कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details