रांची: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिले सामग्रियों को लेकर विस्तारा की UK-753 फ्लाइट से पदाधिकारी बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचे. दिल्ली से रांची के लिए विस्तारा UK-753 में बैलेट बॉक्स के लिए खास तौर पर Mr Ballot Box के नाम से सीट की बुकिंग कराई गई थी. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कॉउट डाउन शुरू हो गया है. 18 जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतपेटी एवं अन्य निर्वाचन सामग्री झारखंड को उपलब्ध करा दी गई है. भारत निर्वाचन आयोग से सामान प्राप्त करने के बाद बुधवार शाम स्थानीय चुनाव आयोग के पदाधिकारी रांची पहुंचे. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ये सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
- लकड़ी के बॉक्स कवर के साथ स्टील बैलेट बॉक्स
- मतपेटी और बक्से की चाबियां
- मतपत्र
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्यों की प्रमाणित सूची
- पीठासीन अधिकारी के लिए रबर स्टाम्प
- निर्देशों पर पोस्टर
- पेन का उपयोग कैसे करें पर पोस्टर
- वोट अंकित करने के लिए वायलेट स्याही वाला पेन
- बैज