झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवा कलाकारों के लिए सुनहरा मौका, 13 अक्टूबर को डीएसपीएमयू में बालाजी टेलीफिल्म लेगी ऑडिशन - बाला जी टेलीफिल्म रांची में ऑडिशन लेंगे

13 अक्टूबर को एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म की टीम ऑडिशन के लिए रांची के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय आ रही है. ऑडिशन में शामिल होने के लिए 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे युवाओं को डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बिना इस ऑडिशन में शामिल नहीं हो सकते हैं.

bala-ji-telefilm-take-audition-at-dspmu-on-october-13-in-ranchi
एसपीएमयू में बाला जी टेलीफिल्म लेगी ऑडिशन

By

Published : Oct 12, 2020, 5:05 PM IST

रांची: फिल्म एंड टेलीविजन सेक्टर में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. रांची के डीएसपीएमयू कैंपस में बालाजी टेलीफिल्म से जुड़ी टीम 13 अक्टूबर को पहुंच रही है. मौके पर युवा कलाकारों का ऑडिशन भी लिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं.

देखें पूरी खबर
13 अक्टूबर को एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म की टीम ऑडिशन के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय आ रही है. अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले रांची समेत राज्य के युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है. इसमें डीएसपीएमयू में पासआउट स्टूडेंट्स के अलावा बाहर के युवा कलाकार भी शामिल हो सकते हैं. ऑडिशन देने के लिए 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे युवाओं को डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बिना इस ऑडिशन में शामिल नहीं हो सकते हैं. ऑडिशन में चयनित युवाओं का बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले काम करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी, सोशल डिस्टेंस जरूरी


विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें, तो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही रांची के विद्यार्थियों को इससे काफी फायदा मिलेगा और अभिनय के क्षेत्र में उनको दक्षता भी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म की ओर से युवा कलाकारों का 4 घंटे तक ऑडिशन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details