झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस - Mukesh Soni murder in ranchi

राजधानी रांची में बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

mukesh-soni-murder-in-ranchi
मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 15, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 11:09 PM IST

रांची: राजधानी में बजरंग दल के खलारी प्रखंड के अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों की फायरिंग में घायल मुकेश सोनी को प्राथमिक उपचार के लिए डकरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- रांची में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या

मैक्लुस्कीगंज में मारी गई गोली

अपराधियों के हमले में मारे गए मुकेश सोनी मैक्लुस्कीगंज मायापुरी स्थित ध्रुवा मोड़ पर अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाते थे. दुकान बंद कर जब वो वापस खलारी स्थित अपने घर जा रहे थे तभी सड़क पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. इस हत्याकांड के बाद से पूरे खलारी और कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या, बीजेपी की चेतावनी- जल्द करें कार्रवाई वरना आंदोलन

सीसीटीवी से मिलेगा सुराग

घटना के बाद मौके पर पहुंचे रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details