झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बादल पत्रलेख ने मंत्री के रूप में पदभार किया ग्रहण, कहा- सरकार किसानों के हित में करेगी काम

जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री  के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम करेगी और किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर भी जल्द फैसला लेगी.

By

Published : Jan 31, 2020, 9:14 PM IST

Badal Patralekh took charge as Minister in ranchi
बादल पत्रलेख

रांची: हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री बने जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने शुक्रवार की शाम पदभार ग्रहण कर लिया. सफेद शॉल ओढ़कर नेपाल हाउस सचिवालय स्थित अपने दफ्तर पहुंचे बादल पत्रलेख के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहले से पहुंचे हुए थे. दफ्तर पहुंचते ही सबसे पहले विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आर्मी जवान को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना, फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए उड़ाए 2.40 लाख

कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री बने बादल पत्रलेख ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम करेगी और इसका असर जल्द दिखेगा. कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए जब उनसे यह पूछा गया कि किसानों की कर्ज माफी की घोषणा कब होगी तो उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार की प्राथमिकता में है और जल्द ही इसपर फैसला लिया जाएगा.

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या रघुवर सरकार में चलायी गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को उनकी सरकार चालू रखेगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इसके लिए बजटीय प्रबंध किया था. इस योजना को आगे भी चालू रखना है या नहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन के बाद फैसला लिया जाएगा.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अंग्रेजी का एक कोटेशन सुनाया. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज के मामले में संपन्न है लेकिन यहां की जनता गरीब है. जिसे वह बखूबी समझते हैं. किसानों का कैसे भला हो, इसके लिए उनकी सरकार हर कदम उठाएगी. आपको बता दें कि शुक्रवार को हेमंत सरकार के सात मंत्रियों ने पदभार ग्रहण कर लिया. वहीं, झामुमो कोटे से हाजी हुसैन अंसारी, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण नहीं किया है. जानकारी के अनुसार 3 फरवरी तक सभी मंत्री अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details