रांची: पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग योग कर खुद को स्वस्थ रखने की बात करते हैं. साल 2019 में राजधानी के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों लोगों के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का काम किया था और लोगों से योग कर स्वस्थ रहने की अपील भी की थी. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, जिसके माध्यम से जगन्नाथ मैदान उर्फ प्रभात तारा मैदान की कायाकल्प बदलने की कोशिश की गई थी, लेकिन एक साल में ही मैदान की हालत बद से बदतर हो चुकी है.
बता दें कि धुर्वा इलाके के हजारों लोग इस मैदान में मॉर्निंग वॉक, वाहन सीखने और छोटे-छोटे बच्चे खेलने-कूदने का काम करते हैं, लेकिन मैदान की हालत खराब होने और मैदान में कील कांटे होने के कारण कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां पर वाहन सीखने आने वाले लोगों का कहना है कि कई बार वाहन सीखने के दौरान उनके चक्के में कील कांटे घुसने की वजह से पंचर भी हो जाता है. वहीं, शाम में मैदान में खेलने कूदने वाले बच्चों के घायल होने का भी खतरा बना रहता है.