रांची: अगस्त के आखिरी महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योगपतियों को झारखंड में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद समिट में शामिल उद्योगपतियों भी राज्य में उद्यम स्थापित करने का भरोसा जताया.
इसे भी पढ़ें- HEC के आएंगे अच्छे दिन, सांसद संजय सेठ बोले- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मिला है आश्वासन
लेकिन झारखंड की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा, क्योंकि देश की मदर कंपनी कही जाने वाली एचईसी और उससे चलने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां आज बंद होने के कगार पर है. एचईसी को लेकर कर्मचारियों एवं राज्य के लोगों में यह डर बना हुआ है कि कहीं देश की आन बान शान कही जाने वाली एचईसी पूरी तरह से बंद ना हो जाए.
एचईसी की वर्तमान स्थिति पर बात करें तो वाकई में इसकी स्थिति काफी दयनीय है, वर्क आर्डर होने के बावजूद भी यहां पर काम नहीं हो पा रहा है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक परेशान हैं, क्योंकि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.
एचईसी में काम करने वाले अस्थायी कामगारों को महीनों से वेतन नहीं मिलने की वजह से वो परेशान हैं. अपनी वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों को कई बार विरोध-प्रदर्शन भी करना पड़ा. क्योंकि समय पर वेतन नहीं मिलने से उनके घर की माली हालत पर सीधा असर पड़ता है. एचईसी के मजदूरों को सही समय पर वेतन दिलाने के लिए हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह बताते हैं कि जब तक एचईसी के उपकरणों का आधुनिकीकरण नहीं होगा तब तक हम देश की बड़ी-बड़ी हैवी मशीन बनाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे.
उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब एचईसी खनन, बिजली, अंतरिक्ष, अनुसंधान, परमाणु परीक्षण, इस्पात, रेलवे और रक्षा विभाग के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का निर्माण करता था और आए दिन एचईसी के पास देश के बड़े-बड़े कार्यों के लिए वर्क आर्डर भी मिलता था. लेकिन आज स्थिति सीधे उलट है, एचईसी के पास वर्क आर्डर होने के बाद भी एचईसी हेवी मशीन बनाने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि इसकी तमाम पुरानी मशीनें खराब हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड का गौरव है एचईसी, भाजपा की गलत नीतियों के कारण हो रहा बर्बादः सुबोधकांत सहाय
एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए अगर केंद्र सरकार आर्थिक मदद नहीं कर सकती तो तत्काल एचईसी के पास लगभग 1100 एकड़ जमीन के आधार पर बैंक से हजारों करोड़ का लोन मिल सकता है. लेकिन इसको लेकर भी ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार ध्यान दे रही है. अगर एचईसी के पास वर्क आर्डर को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद और संसाधन उपलब्ध हो जाए तो आने वाले समय में एचईसी फिर से विश्व स्तर पर भारत देश का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखेगा.