झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाई साहब सरकारी है... पता नहीं हालात कब बदलेंगे

राजधानी रांची के एकमात्र सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) की हालत बद से बदतर हो गई. बारिश में यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है. राज्य गठन के 21 साल बाद भी इस सरकारी बस स्टैंड का कायाकल्प नहीं हो पाया है.

bad-condition-of-government-bus-stand-in-ranchi
सरकारी बस स्टैंड

By

Published : Jul 19, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:05 AM IST

रांची: राजधानी के एकमात्र सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) की हालत बारिश होते ही खराब हो जाती है. राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रांची के सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) से लोगों को बस मिलती है. इसीलिए यहां पर हर दिन हजारों यात्रियों का आना जाना है. लेकिन यहां की व्यवस्था की बात करें तो वह न के बराबर है. सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) में यात्रियों के लिए बनाया गया वेटिंग हॉल जर्जर स्थिति में है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन जिला प्रशासन इसको लेकर अब तक कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें-बसों का परिचालन शुरू होने के बावजूद खादगढ़ा बस स्टैंड सुनसान, बस चालकों ने की सरकार से ये मांग

बस स्टैंड की स्थिति बद से बदतर
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के समय में यह बस स्टैंड काफी बेहतर हुआ करता था. लेकिन राज्य विभाजित होने के बाद झारखंड सरकार ने राज्य पथ परिवहन निगम का गठन नहीं किया. जिस वजह से बस स्टैंड परिवहन विभाग के जिम्मे दिया गया. लेकिन विभाग के उदासीन रवैया के कारण बस स्टैंड की स्थिति बद से बदतर होती चली गई.

देखें पूरी खबर
जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी की निगरानी में बस स्टैंड को संचालित किया जा रहा है. जहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा कायम रहे. धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा, गिरिडीह और बिहार के गया जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए रांची के सरकारी बस स्टैंड से बसों का परिचालन होता है. इसके बावजूद यहां पर व्यवस्था बद से बदतर है.बारिश में बस स्टैंड की हालत खराबजमशेदपुर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि जैसे ही बारिश का मौसम आता है, बस स्टैंड की हालत और भी खराब हो जाती है. यात्रियों को बस में चढ़ने में काफी परेशानी होती है. सरकार को ध्यान देने की जरूरत है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.

बस स्टैंड में नहीं है सुविधा
बस स्टैंड पर आने वाले बस चालकों का कहना है कि बस स्टैंड की हालत खराब होने की वजह से यात्री बस स्टैंड पर आना नहीं चाहते हैं. ज्यादातर यात्री रोड पर ही गाड़ी पकड़ना पसंद करते हैं. जिस वजह से कई बार जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और उसके बाद मजबूर बस चालकों से प्रशासन द्वारा फाइन भी लिया जाता है. बस चालको ने बताया कि यात्रियों को सड़क पर चढ़ाना उनकी मजबूरी है, क्योंकि बस स्टैंड में सुविधा बेहतर नहीं है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details