झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकार की योजना को ठेंगा! साइकिल की जगह बाइक पार्क कर वसूल रहे राशि - चार्टर्ड साइकिल

रांची के मेन रोड स्थित साइकिल स्टैंड में चार्टर्ड साइकिल की जगह पर सिर्फ बाइक लगे हुए हैं और यहां पार्किंग की वसूली रांची नगर निगम द्वारा की जाती है. वहीं, दूसरी तरफ फुटपाथ पर कपड़ा बेच रहे दुकानदार भी दुकान के कपड़े साइकिल स्टैंड पर ही टांग देते हैं. मामले में गार्ड का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों के आदेश पर ही यहां बाइक पार्क की जाती है.

साइकिल स्टैंड में बाइक पार्किंग

By

Published : Apr 7, 2019, 10:16 AM IST

रांची: राजधानी रांची में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है, ताकि लोग इसका इस्तेमाल कर सेहत और तंदुरुस्त रह सकें. लेकिन इस साइकिल का शहरवासी चाह कर भी इस्तेमाल सही से नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि साइकिल स्टैंड पर नगर निगम के द्वारा बाइक पार्क करा कर पैसे वसूले जाते हैं. जिसके कारण वहां पर साइकिल की जगह सिर्फ मोटरसाइकिल नजर आते हैं.

देखें वीडियो

साइकिल की जगह बाइक पार्क
रांची के मेन रोड स्थित साइकिल स्टैंड में चार्टर्ड साइकिल की जगह पर सिर्फ बाइक लगे हुए हैं और यहां पार्किंग की वसूली रांची नगर निगम द्वारा की जाती है. वहीं, दूसरी तरफ फुटपाथ पर कपड़ा बेच रहे दुकानदार भी दुकान के कपड़े साइकिल स्टैंड पर ही टांग देते हैं.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: धनबाद में महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत है बेहद कम, ये है वजह

क्या कहा गार्ड ने
वहीं, मामले में गार्ड का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों के आदेश पर ही यहां बाइक पार्क की जाती है. बहरहाल मामला जो भी हो, लेकिन इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजना धरातल पर किस तरह से काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details