झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बड़ा तालाब छठ घाट का बुरा हाल, जी का जंजाल बना जलकुंभी - महापर्व छठ

महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है. ऐसे मौके पर तालाबों की साफ-सफाई निगम के लिए चुनौती से कम नहीं. शनिवार शाम पहला अर्घ्य होना है, लेकिन रांची का बड़ा तालाब छठ घाट अब तक तैयार नहीं हो पाया है. इसका कारण है तालाब में फैला जलकुंभी. हालांकि नगर निगम सफाई में जुटा है.

बड़ा तालाब

By

Published : Oct 31, 2019, 12:12 PM IST

रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है. ऐसे मौके पर तालाबों की साफ-सफाई निगम के लिए चुनौती से कम नहीं होती और कुछ ऐसा ही नजारा बड़ा तालाब की सफाई को लेकर बनी हुई है. क्योंकि शनिवार शाम को पहला अर्घ्य होना है, लेकिन बड़ा तालाब छठ घाट अब तक तैयार नहीं हो पाया है. हालांकि सफाई अभियान जोरों पर चल रहा है और जेसीबी के माध्यम से सफाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

सांसद भी चार बार कर चुके हैं दौरा
रांची सांसद संजय सेठ बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण और छठ घाट की सफाई को लेकर दुर्गा पूजा से पहले से अब तक चार बार दौरा कर चुके हैं. शहर के मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त का भी लगातार यहां दौरा होता रहा है और उन्होंने दावा भी किया कि छठ से पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन आलम यह है कि अब तक दुर्गा पूजा में विसर्जन की गई मूर्तियां तक नहीं निकाली जा चुकी हैं. बल्कि गुरुवार को भी विसर्जन की गई मूर्तियों को निकाले जाने का काम किया जा रहा है.

बड़ा तालाब छठ घाट का जायजा लेते संवाददाता

ये भी पढ़ें-महंगाई पर आस्था भारी, महापर्व छठ पर 80 रुपए तक बिक रहे कद्दू

नगर निगम कर रहा काम
ऐसा नहीं है कि नगर निगम सफाई के लिए काम नहीं कर रहा है. लेकिन फिर भी बड़ा तालाब में जलकुंभी के पौधे चुनौती बने हुए हैं और अगर बड़ा तालाब को सही मायने में साफ करना है तो ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ताकि छठ महापर्व में सफाई की जरूरत ही न पड़े. बल्कि सालों भर तालाब साफ रहे. ऐसे में आम जनता को भी इसके लिए सहयोग की जरूरत है, जिससे तालाब का संरक्षण और सफाई बरकरार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details