रांची: रांची विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होने जा रही है यह फैसला रांची विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है. विद्यार्थियों की मांग पर यह फैसला विश्वविद्यालय की ओर से लिया गया है.
ये भी पढ़ें- आरयू इंटरनेशनल अफेयर्स ऑफिस साबित हो रहा सफेद हाथी, विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ
एकेडमिक काउंसिल की बैठक
रांची विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 8 मुद्दों पर सहमति बनी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण उन विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए है जो खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. बैठक में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन और मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई को शुरू करने का फैसला लिया गया. दरअसल इससे पहले तक इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था लेकिन अब रांची विश्वविद्यालय इन विषयों में बेहतर पढ़ाई को लेकर तैयारियों में जुटा है. रांची विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ जर्नलिज्म विद ऑनर्स पेपर के साथ पढ़ाई भी इस सत्र से शुरू होने जा रही है.