झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव गिरफ्तार - विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). ईडी ने समन देकर बच्चू यादव को पूछताछ के लिए ईडी बुलाया था जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

Bacchu Yadav arrested by ed
Bacchu Yadav arrested by ed

By

Published : Aug 4, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 8:35 AM IST

रांची: ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी माने जाने वाले बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). बच्चू यादव की गिरफ्तारी रांची से की गई है. गौरतलब है कि ईडी के द्वारा 2 दिनों तक बच्चू यादव से पूछताछ की गई थी. बच्चू यादव की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें:CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक समेत तीन से ईडी ने की पूछताछ, नोटिस के बावजूद फिर नहीं पहुंचे दाहू

ईडी ने साहिबगंज के माइंस कारोबारी और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है (Bacchu Yadav arrested by ed). गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद बच्चू यादव को रांची के कोतवाली थाना में स्थित हाजत में रखा गया है. शुक्रवार की सुबह कोर्ट में बच्चू यादव को पेश किया जाएगा. 8 जुलाई को ईडी की टीम ने बच्चू यादव के ठिकानें पर छापेमारी की थी. बच्चू को पंकज मिश्रा का सबसे खास सहयोगी माना जाता है.

देखें वीडियो

ईडी ने छापेमारी के बाद बच्चू से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह बाद में ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हो रहा था. गुरुवार को भी ईडी ने बच्चू यादव, दाहू यादव और संजय दीवान को पूछताछ के लिए बुलाया था. तीनों में केवल बच्चू यादव ही ईडी कार्यालय पहुंचा था. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर के करीब 2 बजे बच्चू यादव गुपचुप तरीके से ईडी कार्यालय पहुंचा. जहां उससे रात के 9 बजे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

निशिकांत दुबे का ट्वीट
ईडी ने पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ माने जाने वाले दाहू यादव के ठिकानों पर भी 8 जुलाई को छापेमारी की थी. साहिबगंज का हिस्ट्रीशीटर रहा दाहू यादव 12 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी आया था. लेकिन बाद में अपनी मां की बीमारी की बहाना बना, उसने ईडी को जानकारी भेजी थी कि वह फिलहाल एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हो सकता, लेकिन बाद में ईडी ने दाहू की तलाश में साहिबगंज में छापेमारी की, तब भी उसका सुराग नहीं मिला. बीते दिनों साहिबगंज जाकर ईडी टीम ने दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव समेत अन्य लोगों को नोटिस भेजा था. लेकिन दबिश के बाद भी ईडी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुआ.
Last Updated : Aug 5, 2022, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details