रांची: झारखंड में 12 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले के बाद भी उनका मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हुआ है. ऐसे में तबादले की अधिसूचना के बाद भी मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने से डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने तबादले आदेश के पांच दिन बाद भी पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे पाए हैं.
बाबूलाल का ट्विटर अटैक, सीएम से पूछा- आपके आदेश के बाद भी पुलिस उपाधीक्षकों का किसने रोका मूवमेंट ऑर्डर - बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए
भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी डीएसपी तबादले के बाद अबतक मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने पर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है. तबादले की अधिसूचना के बाद भी मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने से डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने तबादले आदेश के पांच दिन बाद भी पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे पाए हैं.
ये भी पढ़ें-महिला-बच्चियों की संदेहास्पद मौत के मामले में अब एसपी ऑन स्पाट जाकर करेंगे जांच: DGP
बाबूलाल मरांडी ने भी उठाया मुद्दा
भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी डीएसपी तबादले के बाद अबतक मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने पर सवाल उठाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है. ट्वीट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि ऐसी क्या वजह है जो घंटों में आदेश वापस लेने पर मजबूर होना पड़ता है. फिर कौन है जो आदेश की अवहेलना कर मूवमेंट आर्डर को रोके बैठा हुआ है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि आपने सोचा है कि बार-बार आदेश को बदलने और ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर जनमानस के बीच सरकार की कितनी बदनामी हो रही है, लोगों में क्या मैसेज जा रहा है.