रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से उनके मामले में अब तक विधानसभा द्वारा की गई प्रक्रिया की जानकारी मांगी है. मरांडी ने इसको लेकर एक पत्र स्पीकर महतो को भेजा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर बीजेपी की ओर से दिए गए आवेदन पर की गई कार्रवाई की सर्टिफाइड कॉपी मांगी है. नोटिस में कहा गया है कि बीजेपी ने मरांडी को लेकर उनके संदर्भ में की गई मांग पर अब तक स्पीकर ने क्या किया है इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं.
बीजेपी ने बनाया विधायक दल का नेता
दरअसल, बाबूलाल मरांडी को बीजेपी ने अपना विधायक दल का नेता तो चुन लिया है, लेकिन झारखंड विधानसभा में अभी भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर उनका मामला लटका हुआ है. हालांकि, इस बाबत बीजेपी ने स्पीकर के अलावे गवर्नर द्रौपदी मुर्मू का दरवाजा भी खटखटाया है. वहीं, दूसरी तरफ स्पीकर ने मरांडी समेत तत्कालीन झाविमो के विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव से भी 17 सितंबर तक जवाब मांगा है. मरांडी ने झाविमो का विलय बीजेपी में कर लिया था. वहीं, बंधु तिर्की और प्रदीप यादव कांग्रेस में चले गए. इसके बाद स्पीकर ने तीनों को एक नोटिस भेजकर 17 सितंबर तक अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.