रांची: झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को बीजेपी में शामिल होंगे. इसके साथ ही जेवीएम का भी विलय बीजेपी में कर देंगे. माना जा रहा है कि बाबूलाल को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रभात तारा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
आज बीजेपी के हो जाएंगे बाबूलाल, कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
रांची के प्रभात तारा मैदान में आज जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इस कार्यक्रम गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें:17 फरवरी को JVM का बीजेपी में विलय, कार्यकर्ताओं में उत्साह
बाबूलाल मरांडी के घर वापसी के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 20 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रभात तारा मैदान में विलय समारोह में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे.