रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ऑडियो शेयर किया जिस ऑडियो में एक आदमी दूसरे आदमी से कह रहा है 'हम बसंत सोरेन के आदमी है 40 लाख रुपये दे दो नहीं तो जैसे काला मनोज को शूट किए वैसे ही तुमको भी शूट कर देंगे'
बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर 4 ट्वीट किया है. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, इससे भी बदतर क़ानून व्यवस्था हो सकती है क्या? अगर ये आडियो सही है तो इस राज्य का अब भगवान ही मालिक है. मामले में सीधे आपके परिवार के नाम का इस्तेमाल किया गया है.
दूसरा ट्वीट
झारखंड पुलिस झारखंड पुलिस और झारखंड डीजीपी के भरोसे जांच की उम्मीद बेमानी है. आप इस मामले की जांच एनआईए से कराईये.