रांची: स्थानीय नीति के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से बुधवार को कहा गया है कि पहले जेएमएम, कांग्रेस और राजद आपस में निपट ले. उसके बाद इस बारे में कुछ कहना सही होगा. वहीं, आजसू की ओर से कहा गया है कि जब तक सरकार स्थानीय नीति की सार्वजनिक घोषणा नहीं करती, तब तक नियोजन न हो. इसे भी सुनिश्चित करना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद को आपस में निपट लेने दीजिए कि वो क्या नीति लाने वाले हैं. उसके बाद ही कुछ भी कहना सही होगा. अभी से उन्हें क्यों परेशानी में डालें. वहीं, आजसू सुप्रीमो और विधायक सुदेश महतो ने कहा कि कमिटी के सदस्यों की घोषणा हो जाए. इसके साथ ही एक समय अवधि की भी घोषणा होनी चाहिए.