रांचीः भारत सरकार द्वारा किए गए कोल ब्लॉक नीलामी के मामले पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने की प्रतिक्रिया पर भाजपा के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार से राज्य सरकार ने कोल ब्लॉक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है यह निश्चित ही नौसिखिया सा व्यवहार है. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक के मामले में ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इसका सबसे अधिक लाभ झारखंड प्रदेश को ही मिलने वाला है.
कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार - Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren in ranchi
भारत सरकार द्वारा किए गए कोल ब्लॉक नीलामी के मामले पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने की प्रतिक्रिया पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सराकर के फैसेले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला, बचकाना जैसा है. मामले में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक के मामले में ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इसका सबसे अधिक लाभ झारखंड प्रदेश को ही मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें-बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे हाईकोर्ट, सिर्फ आस्था नहीं लाखों के रोजगार से जुड़ा मामलाः निशिकांत दुबे
वहीं, बाबूलाल मरांडी ने सरकार के इस प्रतिक्रिया पर विरोध जताते हुए कहा कि भारत सरकार कोयला के क्षेत्र में नीलामी का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान निभाएगा. बाबूलाल मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयला संपत्ति के मामले में भारत वर्ष पूरे विश्व में चौथे स्थान पर है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की आयात करने में भी भारत दूसरे नंबर पर हैं. मौके पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में जीत हासिल करने के बाद भाजपा के सभी विधायक और आजसू एवं निर्दलीय विधायकों को धन्यवाद दिया. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार अगर सर्वदलीय बैठक बुलाती है तो भारतीय जनता पार्टी उसका स्वागत करते हुए राज्य सरकार को मार्गदर्शन करने का काम करेगी.