रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिलने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जब इलेक्शन कमीशन ने मान लिया है, झारखंड विकास मोर्चा खत्म हो चुका है. विधानसभा अध्यक्ष मानने को तैयार नहीं हैं कि झारखंड विकास मोर्चा खत्म हो गया है और वो झारखंड विधानसभा में इसे जिंदा रखे हुए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ये भी पढ़ें-कोलकाता रेलवे बिल्डिंग में लगी आग का रांची रेल मंडल पर असर, कई ऑनलाइन सेवाएं ठप
बाबूलाल मरांडी ने कहा नहीं पड़ता है कोई फर्क
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष मान लिया है और भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों पर चलती है. विधानसभा अध्यक्ष के मानने या ना मनाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में चुनाव को लेकर तमाम गतिविधियां चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित की जाती है और जब चुनाव आयोग की तरफ से यह माना गया है कि झारखंड विकास मोर्चा का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. पार्टी पूरी तरह से मर चुकी है. लेकिन विधानसभा के कार्य मंत्रणा में इसे विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जिंदा रखा गया है.
विधानसभा में जेवीएमको रखा है जिंदा
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने का सवाल विधानसभा अध्यक्ष से पूछा जाना चाहिए. मृत व्यक्ति को भी आइसोलेशन में 1 से 2 दिन तक रखा जा सकता है लेकिन विधानसभा में झारखंड विकास मोर्चा को अब तक जिंदा रखा गया है.