झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी - बाबूलाल मरांडी की खबरें

रांची में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का मामला दर्ज कराना हास्यास्पद है. इसके साथ ही उन्होंने दुमका और बेरमो में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

babulal-marand
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Nov 2, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 5:31 PM IST

रांची: दुमका-बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद भाजपा हेमंत सरकार पर कई आरोप लगा रही है. भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का मामला दर्ज कराना हास्यास्पद है.

बाबूलाल मरांडी का बयान
मरांडी ने कहा कि दीपक प्रकाश दिल्ली जाने वाले थे लेकिन उन्होंने जाने से रोका. ताकि सरकार को यह न लगे कि वह झारखंड से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी बयान दिया गया है कि चुनाव परिणाम के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. ऐसे में उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार के पदाधिकारी एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और जानकारी मिली है कि सभी विभाग के पदाधिकारियों को पैसा और वोट का टारगेट भी सरकार के द्वारा दिया गया है. इस पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के साथ बैठक कर रहे हैं, यह कहीं ना कहीं लोकतंत्र का मजाक उड़ाना है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि एनडीए के पक्ष में मतदाता हैं. इसलिए सत्ताधारी दल की तरफ से गड़बड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल बातों पर भी राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इससे लगता है कि सत्ता में बैठे लोग और प्रशासन कठपुतली की तरह काम कर रही है. जो लोकतंत्र के लिए घातक साबित हो सकता है. वहीं व्यक्तिगत बयानबाजी को लेकर कहा कि सत्ताधारी दल के द्वारा व्यक्तिगत बयानबाजी की जा रही है. वहीं हेमंत सोरेन परिवार को लेकर की जा रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के लोग संथाल से चुनावी मैदान में उतरते हैं. यह पॉलिटिकल हमला है, ना कि व्यक्तिगत हमला उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दलों के द्वारा व्यक्तिगत टारगेट करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 1 नवंबर से नई पार्किंग नीति लागू, कुछ लोग खुश तो कुछ लोग नाराज


वहीं मरांडी ने कहा कि दुमका में दुमका की बेटी लुईस मरांडी की जीत सुनिश्चित है. क्योंकि वह वहीं कि मतदाता हैं, जबकि जेएमएम के प्रत्याशी बसंत सोरेन और उनका कोई भी परिवार वहां का मतदाता नहीं है. उन्होंने कहा कि दुमका में एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री भी मदद कर रहे हैं. इसको स्पष्ट करते हुए कहा कि दुमका से कम मतों से मुख्यमंत्री ने जीत हासिल की थी और बरहेट में जेएमएम के अलावा कभी भी किसी राजनीतिक दल ने जीत हासिल नहीं की है. ऐसे में वह चाहते दो जेएमएम के सबसे सेफ माने जाने वाले बरहेट सीट को छोड़ सकते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन समेत स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन कभी भी चुनाव प्रचार में पुरजोर तरीके से नहीं दिखे. वे लोग जिन इलाकों में घूमे वहां भारतीय जनता पार्टी के मतदाता हैं. ऐसे में दुमका में एनडीए की जीत निश्चित है. वहीं मरांडी ने कहा कि बेरमो में कई ट्रेड यूनियन और कोयला से जुड़े लोग हैं. उनको लगता है कि जयमंगल जीतेंगे तो उनका तो मंगल होगा. लेकिन बाकी लोगों का अमंगल हो जाएगा. इसलिए सभी लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने में ताकत लगा दिया है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details