रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जेवीएम सुप्रिमो और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बुधवार को धुर्वा के तिरील स्थित गांधी आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लेकर महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बापू के भजन को गाकर राष्ट्रपिता के जीवन दर्शन को याद किया. उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व गांधी के जीवनी को जानने का प्रयास कर रहा है.