रांची: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई की ओर से रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया गया. जिसमें ऑनलाइन केंद्रीय खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी शामिल हुए. वहीं आर्यभट्ट सभागार में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में देवघर सहित कई जिलों से भी विधायक और पूर्व सांसद शामिल हुए.
इसे भी पढे़ं: Amrit Mahotsav: नुक्कड़ नाटक से दिया कुपोषण से देश को कैसे मिलेगी आजादी का संदेश
ऑनलाइन संबोधन में केंद्रीय खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले FCI कर्मियों को विभाग सम्मानित करेगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा. राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी मंशा है कि कुपोषण के खात्मे के लिए सामान्य किराना दुकानों में भी फोर्टिफाइड चावल ही मिले. झारखंड की राजधानी रांची में जल्द FCI का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा. वहीं अलग-अलग जिलों में अनाज भंडारण के लिए 10-10 हजार मीट्रिक टन के गोदाम बनाए जाएंगे.
2024 तक देश को कुपोषण मुक्त बनाने का लक्ष्य
एफसीआई के आजादी के अमृत महोत्सव में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. क्योंकि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के सक्षम हाथों में हैं. वहीं सीपी सिंह ने कहा कि आज रेल, रक्षा, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में देश प्रगति कर रहा है, जो आजादी से 2014 तक नहीं हुआ था. सांसद संजय सेठ ने कहा कि भारत के 75 साल पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और उन वीर सपूतों को याद कर रहा है, जिन्होंने जान की बाजी लगाकर देश को संवारा है. देश 2024 तक कुपोषण मुक्त हो इसकी चिंता सरकार कर रही है.
इसे भी पढे़ं: गंगा मशाल लेकर फौजियों का दल पहुंचा पाकुड़, लोगों ने किया भव्य स्वागत
गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों को दिया गया 5 किलो अनाज
FCI द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव में लाभुकों के बीच 5 किलो अनाज का वितरण भी किया गया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि पूरे कोरोना काल में एक भी मौत भूख से नहीं हुई. क्योंकि अप्रैल 2020 से ही देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने देना सुनिश्चित कर दिया गया है.