रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ राज्य में आक्सीजन की कमी हो गई है तो वहीं मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए समय पर एंबुलेंस भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में रांची के एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी कंधों पर जिम्मेवारी संभाली है. ऑटो रिक्शा चालक निशुल्क मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गया है.
कोरोना से जंग में ये निभा रहे अहम भूमिका, मरीजों को फ्री में पहुंचा रहे अस्पताल
जब जंग बड़ी हो तो सबके साथ से ही उसे जीत सकते हैं. कोरोना की जंग में जहां एक तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कुछ ऐसे हाथ भी हैं जो मदद को उठ रहे हैं. रांची में ऐसा ही एक हाथ है ऑटो ड्राइवर रवि का.
ऑटो रिक्शा चालक
ये भी पढ़ें-झारखंड में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को फ्री में मिलेगा टीका, सरकार ने लिया फैसला
ऑटो रिक्शा चालक रवि ने बताया कि, 'मैं 15 अप्रैल से निशुल्क सेवा दे रहा हूं. मैं जरूरतमंद कोविड और नॉन-कोविड दोनों मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहा हूं'.
Last Updated : Apr 23, 2021, 2:47 PM IST