झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में ऑटो ड्राइवर की हत्या के बाद, कैब ड्राइवर को गला रेत कर जान से मारने की कोशिश - jharkhand news

राजधानी के ओरमांझी में एक ऑटो ड्राइवर की हत्या कुछ अपराधियों ने कर दी. वहीं, एक दूसरी घटना में हिंदीपीढ़ी में रहने वाले शमशेर आलम की हत्या की कोशिश अपराधियों ने की, लेकिन वो भागने में सफल रहा. फिलहाल घायल शमशेर का इलाज रिम्स में किया जा रहा है.

ऑटो ड्राइवर की हत्या की कोशिश

By

Published : Jul 15, 2019, 5:29 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की अहले सुबह जहां ओरमांझी में एक ऑटो ड्राइवर को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ ओला कैब के ड्राइवर की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का गांव के पास सोमवार को कोकर के रहने वाले राजू नाम के ऑटो चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. जिसमें हत्या कर फरार हो रहे अपराधियों में से दो अपराधी सौरभ और राजा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन एक अपराधी फरार होने में सफल रहा. राजू जब रांची लौट रहा था, तो इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-सरायकेला: भाजपा नेता ने महिला के साथ अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार

वहीं, हिंदीपीढ़ी में रहने वाले पिछले 3 सालों से ओला कैब चला रहे शमशेर आलम की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या करने की कोशिश तमाड़ थाना क्षेत्र में किया. हालांकि चालक अपनी जान बचाने में सफल रहा. फिलहाल रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. घायल ओला कैब के चालक के भतीजे ने पूरी घटना की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details