रांची: राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की अहले सुबह जहां ओरमांझी में एक ऑटो ड्राइवर को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ ओला कैब के ड्राइवर की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का गांव के पास सोमवार को कोकर के रहने वाले राजू नाम के ऑटो चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है. जिसमें हत्या कर फरार हो रहे अपराधियों में से दो अपराधी सौरभ और राजा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन एक अपराधी फरार होने में सफल रहा. राजू जब रांची लौट रहा था, तो इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.